¡Sorpréndeme!

EPFO: जल्द निपटा लें PF से जुड़ा ये काम, वरना PF account से नहीं निकाल पाएंगे पैसा | Good Returns

2022-12-18 8 Dailymotion

EPFO: जल्द निपटा लें PF से जुड़ा ये काम, वरना PF account से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, EPF नौकरीपेशा लोगों का रिटायरमेंट फंड होता है. उनकी सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO फंड में जमा होता है. जरूरत पड़ने पर इस EPF से पैसा निकाला जा सकता है. यहां तक कि आप रिटायरमेंट से पहले भी पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. लेकिन अब EPFO ने ई-नॉमिनेशन को जरूरी कर दिया है. अब किसी भी पीएफ अकाउंट होल्डर और उनके परिवार के सदस्यों को पेंशन, बीमा समेत अन्य तरह की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ई-नॉमिनेशन जरूरी है. अगर आप एक पीएफ अकाउंट हैं और ई-नॉमिनेशन नहीं कराते हैं, तो आपके परिवार के सदस्यों को EPFO से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने में परेशानी हो सकती है.

#pfaccount #EPFO #enomination